- पहला पन्ना
- धर्म
- काशी में एक और सुंदर घाट

दुनियाभर में मशहूर काशी के घाटों की श्रृखंला में एक और कड़ी जुड़ने जा रही है. पर्यटन विभाग संत स्थली गढ़वा के समीप 300 मीटर की भूमि पर शानदार घाट का निर्माण करवाने जा रहा है. पर्यटन विभाग की मानें तो इसपर लगभग साढ़े चार करोड़ खर्च होंगे. घाट की खासियत ये होगी कि यहां आने वाले श्रद्धालु और दर्शनार्थी अस्सी से लेकर राजघाट तक की अलौकिक छटा को निहार सकेंगे. पर्यटकों को घाट के उस पार रामनगर का किला और बगल में उत्तरवाहिनी गंगा का अनुपम सौंर्दय देखने को मिलेगा. नगर से लगभग 15 किलोमीटर दूर स्थित इस स्थान पर प्रतिवर्ष सावन में गुरुपुर्णिमा पर लाखों की संख्या में श्रद्धालु स्नान करने आते हैं.
Don't Miss